🟥अमरोहा/ गजरौला।ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहदुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रति लगन एवं योगदान तथा संघर्ष को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महताब चौहान ने नईमुद्दीन खान मेवाती को संयुक्त सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया है।पार्टी में नईमुद्दीन खान मेवाती को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थको एवं पार्टी के

 

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।पार्टी प्रदेश स्तर से उनकी नियुक्ति की घोषणा होने के बाद पार्टी के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं तथा उनके सैकड़ो समर्थको ने उनके गले में फूल मलाए डालकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाइयां वितरित कर खुशी का इजहार किया। नव नियुक्त संयुक्त सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश नईमुद्दीन खान मेवाती ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ मुझ पर भरोसा जताते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस जिम्मेदारी को पार्टी के हित में कार्य कर निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा तथा लोगो को पार्टी की नीतियां बताकर उनको पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा। मेवाती ने यह भी कहा कि मुल्क और कोम की तरक्की के लिए जो भी कार्य मुमकिन हो सकेगा वह आगे बढ़कर करूंगा और पार्टी के हित में लगन से कार्य कर पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करूंगा। नव नियुक्त संयुक्त सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश नईमुद्दीन खान मेवाती ने अपने नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महताब चौहान, प्रदेश महासचिव समीम तुर्क का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि सदैव पार्टी के हित में कार्य कर पार्टी को आगे बढ़ने का काम करूंगा।