जनपद महाराज /  नगर पंचायत बृजमनगंज मे महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत एंटी रोमियो पुलिस टीम ने महिलाओं एवं कोचिंग सेंटर में बालिकाओं तथा बच्चों को जागरूक किया । जिसमें हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090 , 102,108 , 181,1096 , 1098 की जानकारी दी गई ।

महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।बृजमनगंज कस्बे के बाजारों तथा कोचिंग सेंटर में जाकर एंटी रोमियो टीम ने किशोरी , महिलाओं तथा बच्चों को जागरूक किया । एंटी रोमियो प्रभारी एस आई उमाकांत सरोज ने बताया कि यदि उनके साथ कोई अपराधिक घटना होती है या वह कहीं पर भी कोई अपराधिक घटना होते हुए दिखती है तो इसकी सूचना डायल 112 पर दें । जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी ।
एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा महिलाओं को यह भी बताया गया कि जो भी उनको यह बताया जा रहा है , उसको सिर्फ अपने तक सीमित ना रखें । अपने परिवार रिश्तेदारों और परिचितों को भी बताएं । जिससे जब महिलाएं एवं बालिकाएं जागरूक होगी और अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पकड़े जाएंगे । महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रही अपराधिक घटनाएं अपने आप कम हो जाएंगी । एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर मार्ग से निकल नहीं महिलाओं एवं बालिकाओं को रोककर भी उन को जागरूक किया गया । महिला सहायता के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई । इस दौरान एस आई उमाकांत सरोज महिला कांस्टेबल भारती दुबे शालिनी गुप्ता कांस्टेबल नंदलाल मौजूद रहे।