लेखपाल संघ के पदाधिकारी एवं तहसील के कर्मचारियों ने कैंट थाने पर पहुंचकर किया हंगामा

✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🛑गोरखपुर – सदर तहसील में कार्यरत मालबाबू नितिन श्रीवास्तव को एंटी करप्शन की टीम ने काम के बदले दाम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बात की जानकारी होने पर एडीएम सिटी व एडीएम फाइनेंस

 

भी कैंट थाने पर पहुंचकर जांच किया तो मामला सही पाया गया उसके बाद एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर कैंट थाने में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

चिलुआताल थाना अंतर्गत बालापार निवासी नरेंद्र मिश्रा की जमीन एनएचआई द्वारा अधिग्रहण किया गया है जिसके मुआवजे के संबंध में तहसील से एनओसी की मांग की जा रही थी जिसे बनवाने हेतु नरेंद्र मिश्रा कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे थे जिसे बनाने हेतु मालबाबू द्वारा अनुचित मांग की जा रही थी जिससे छुब्ध होकर भ्रष्टाचार निवारण संगठन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई

 

थी।उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर एंटी करप्शन की टीम ने जांच की तो मामला सही पाया गया और मालबाबू को 5000₹ घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।