🟥मुंगेर: प्रसिद्ध ऋषिकुंड के मलमास मेला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जिला परिषद के सदस्य सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष निवास मंडल, ने आन और बान के साथ तिरंगे झंडे को फहराया और झंडे को सलामी दी। मेला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी झंडे को सलामी देते हुए देशभक्ति का जज्बा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि निवास मंडल ने कहा कि मलमास मेला के दौरान ऋषिकुंड जैसे पवित्र स्थल पर जो झंडोत्तोलन करने का उन्हें जो अवसर प्राप्त हुआ है, इसके लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आन और बान के लिए हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर रहना चाहिए। उन्होंने मेला आए तमाम श्रद्धालु तथा मेला में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार भी जताया। इसके बाद निवास मंडल ने मेला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। मौके पर जेएसआई राजकुमार, सुनील कुमार, आनंद शर्मा, वीरेंद्र कुमार, बिक्कू कुमार, रवीश कुमार, मुकेश यादव, सुनील कुमार, अभिनंदन कुमार, मधुकर कुमार, प्रवीण कुमार, सहित बड़ी संख्या में मेला आयोजन समिति के कार्यकर्ता सहित श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गंगोत्री जागरण मंच के वरीय पदाधिकारी प्रमोद मंडल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच चूङा व मुङी नाश्ता पैकेट का वितरण किया गया। मौके पर गंगोत्री जागरण मंच के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।