मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा /गोवर्धन: मामला विकास खंड गोवर्धन के बिजलीघर अंतर्गत गांव गाठोली का है जहाँ कमल सिंह जाति जाटव का एक महीने का बिजली बिल 8317₹ आ गया जबकि पीड़ित के 2 बल्ब और पंखे ही चलते है परेशान पीड़ित कई बार बिजलीघर मे मैं भी जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है, आखिर दुखी होकर पीड़ित कमलसिंह 20 सितम्बर 2021ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से उनके निवास कार्यालय पर मिला और लिखित प्रार्थना देकर अपनी समस्या को बताया तो ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने तुरंत अपने P,A को आदेश देकर SDO गोवर्धन से बात कर कहा तुरंत समस्या का समाधान हो
लेकिन आज तक 3 दिन बीत जाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कमलसिंह फिर SDO गोवर्धन से प्रार्थना पत्र लेकर मिले
तो बिना संतुस्टी के बापस भेज दिया आखिर क्यों ऊर्जामंत्री जी के आदेश का पालन नहीं हो रहा हैआखिर क्यों भाजपा सरकार की छबि ख़राब कर रहा है बिधुत बिभाग क्यों की ये मामला ऊर्जा मंत्री के पेत्रक गांव का है । इसको देखने के बाद यह प्रश्न लाज में उठना वाजिब है कि ऊर्जा मंत्री के पैतृक गांव के व्यक्ति की ऊर्जा मंत्री से मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री द्वारा पीड़ित की समस्या का तुरंत समाधान करने के आदेश के पश्चात भी समस्या का विद्युत विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया है तो आखिरकार आम जनमानस का यह अधिकारी लोग क्या हाल और कितने चक्कर लगबाते होंगे।