रायबरेली। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) द्वारा व्यापारियों के लिए श्रम विभाग से पंजीकरण का शिविर 23 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को सलोन नवीन गल्ला मंडी मे श्रम विभाग के दवारा 1354 व्यापारियो का पंजीकरण किया गया पंजीकरण शिविर में गोल्डेन इ श्रामिक गोल्डन कार्ड बनवाया सभी व्यापारियो का 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और 5 लाख का निशुल्क ईलाज होगा और श्रम विभाग के अन्य सुविधाओ और शासन की नीतियो के अनुरूप लाभ प्राप्त होगा इस मौके पर मुख्य अतिथि जी॰ सी॰ सिंह चौहान (प्रदेश अधयक्ष) के दिशा निर्देश के अनुसार जिला अध्यक्ष श्री शिव नारायण मिश्रा (बब्बू मिश्रा) दवारा लोगों को बताया गया की बड़े व्यापारी वा छोटे व्यापारी (फल ,मोची, दर्जी, सब्जी ठेला) आदि को ईलाज के लिए खेत बेच कर वा जेवर वा व्याज पर पैसे उधार लेकर ईलाज कराना पड़ता था |इसकी मदद से हमारे व्यापारी और अन्य लोग अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं। उ०प्र० उधयोग व्यापार मण्डल (चौहान गुट)द्वारा व्यापारियो का पंजीकरण करवाया गया। और इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष श्री आर्यन मिश्रा ने पत्रकारो को बताते हुए कहा की जिला के समस्त व्यापारी ज्यादा से ज्यादा कैंप मे पंजीकरण करा कर शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ का लाभ प्राप्त करे। इस महत्वपूर्ण मौके पर प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मूंगा , जिला सचिव चित्रेश सिंह, संगठन मंत्री सौरव यादव, मोहम्मद नजर और सलोन व्यापार प्रहलाद यादव, भीम सिंह, जगदीश पटेल ,मोहम्मद नजर, राधेश्याम यादव फूलचंद अग्रवाल ,कैलाश चंद्र जैन, संदीप निर्मल