✍️ संसार पाठक

🔴मीरजापुर/चुनार – भोला बालू घाट चुनार में आ0न078/4 ब्रांच स्कूल जेरे इंतजाम डिस्टिक बोर्ड मिर्जापुर की भूमि है जो ऐबकपुर मुहाना70(अ )(NZA) के अंतर्गत है बालू घाट चुनार में नजूल भूमि को भू माफियाओं के द्वारा तहसील व नगरपालिका के कर्मचारियों अधिकारियों को मिलाकर चुनार नगर पालिका के कर निर्धारण रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवा अवैध निर्माण करा लिया है यह निर्माण डॉक्टर सत्यवान श्रीवास्तव जो लगभग 20 वर्षों तक सभासद रहे और उनके पुत्र सत्य प्रकाश श्रीवास्तव विगत 15 वर्षों से वर्तमान सभासद भी हैं मोहल्ला बालू घाट काजी टोला चुनार के सभासद हैं उन्होंने उस स्कूल की भूमि को नगर पालिका के कर निर्धारण रजिस्टर में नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने साजिश में शामिल करके अपना नाम परती भूमि पर दर्ज करवा अवैध निर्माण करा रहे हैं अवैध निर्माण होने के संदर्भ में उप जिलाधिकारी चुनार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को रुकवा दिया परंतु सत्य प्रकाश श्रीवास्तव और उनके भाई नहीं माने निर्माण पुनः प्रारंभ कर बोल्डर ईट सीमेंट बालू लाकर निर्माण करा रहे हैं मोहल्ला बालू घाट काजी टोला चुनार में नजूल भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा नगर पालिका के कर निर्धारण रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करा कर अवैध निर्माण भी करा लिया गया है चुनार तहसील में नजूल भूमि रजिस्टर आर 35 में दर्ज स्कूल के भूमि की चौहद्दी के मुताबिक स्कूल के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया जाए नगर पालिका के द्वारा रजिस्टर में अवैध तरीके से प्रति भूमि पर दर्ज नाम को हटा नजूल भूमि व स्कूल के भूमि के रूप में दर्ज किए जाने के संदर्भ में जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई किया जाए और भू माफियाओं के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाए यही हम सबकी मांग है वहां उपस्थित लोगों में लखन सिंह पुत्र स्वर्गीय पतिराम निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व तहसील चुनार का रहने वाला व्यक्ति है और अन्य लोग भी उपस्थित रहे जिनके नाम इस प्रकार हैं अशोक साहनी आशू मिश्रा विक्रम बृजेश सिंह लखन सिंह विकास तिवारी मुन्ना गुप्ता उमाकांत द्विवेदी अजय सिंह रमाकांत सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे जो इस कब्जे को छुड़ाने के लिए और वहां कोई एक पार्क बनाने की बात भी उनके द्वारा कही गई जिससे कि यहां पर रास्ता भी आने जाने का है वह भी चालू रहे और एक छोटा सा पार्क अगर बन जाता है तो लोगों को काफी सुविधाएं होगी अशोक साहनी आशू मिश्रा विक्रम बृजेश सिंह लखन सिंह विकास तिवारी मुन्ना गुप्ता उमाकांत द्विवेदी अजय सिंह अमरकांत सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।