अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर (ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीहघाट
का सोमवार को उपजिलाधिकारी अनुपम कुमार मिश्र द्वारा जांच की गई।जांच में छात्राओं की संख्या कम होने पर नामांकित सभी छात्राओं को बुलाने का निर्देश दिए।छात्राओं के आवास में सीलन की समस्या को समाप्त करने की बात कही।खेलकूद के मैदान में जलजमाव की समस्या के लिए मिट्टी डलवाने का निर्देश दिए।गांव में जलजमाव की समस्या के संबध में प्रधान प्रतिनिधि तुफानी प्रजापति तथा ग्रामीणों से बात की।इसके लिए हल्का लेखपाल अविनाश चन्द को पी डब्लू डी की सड़क में पुलिया डालने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने का निर्देश दिए । ताकि किसी किसान का नुकसान न हो।उक्त अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता भी साथ रहे।