🟠समस्तीपुर चार दिनो से चला आ रहा आस्था का महापर्व आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया! बताते चले कीकेबा लगभग पूरे कार्तिक मास के प्रारंभ से ही छठ को लेकर बच्चे से बूढ़े तक में उत्साह का माहौल था जो उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया! बताते चले की समस्तीपुर में भी विभिन्न स्थानों पे छठ पूजा आस्था और उत्साह के संगम के साथ मनाया गया, इसी क्रम में मोहिउद्दीन नगर के दूबहा गांव में भी छठो घाट पे आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला व्रती के द्वारा चार दिनो के अनुष्ठान के क्रम में भक्ति का भाव देखने को मिला तथा 36 घंटे का निर्जला उपवास का क्रम भी समाप्त हुआ ! छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोगो ने आयु- आरोग्यता,यश,संपदा का आशीर्वाद लिया ! सोमवार यानी 31 अक्टूबर को धृति योग व रवियोग में उदयीमान सूर्य को दूध और जल से अरघ्य देकर व्रतियों ने भगवान भास्कर का आशीर्वाद लिया प्रशासन के तरफ से भी व्रतियों के लिए तथा घाटों के सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे ! प्रशासन और लोगो का समन्वय भी देखने को मिला!इसी क्रम में घाटों तथा व्रतियों के सुविधा हेतु व्यवस्था में कुमार सौरभ, विक्रम सिंह , मिथलेश सिंह , मुकेश सिंह ,रणवीर सिंह इत्यादि ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग रहा !