मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा– उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना चंद्रा बुधवार को पहली बार मथुरा पहुंची और उनके नेतृत्व में बुधवार को पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पीड़ित महिलाओं ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष गुहार लगाई। और राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मथुरा महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया वहीं जन सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 6 मामले आज हमारे समक्ष आएं हैं, जिनका निस्तारण जल्द से जल्द होगा, क्योंकि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक महिला आयोग है, जिसके माध्यम से महिलाओं की बात सुनी जाती है। उन्होंने कहा यह प्रयास किया जाएगा कि अगली बार से हमारे समक्ष महिलाओं की जुटने की संख्या अधिक हो।