✍️तौफ़ीक़ खान

🔺वाराणसी।।2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है कांग्रेस पूरा दमखम और मजबूती के साथ दिन रात विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है उसी कड़ी में उत्तरी विधानसभा के वार्ड नंबर 35 में मनीष चौबे की नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा की बैठक आहूत हुई l

बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के एन त्रिपाठी जी ने बैठक की और कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा पर्यवेक्षक के रुप में समीक्षा की और जनता के बीच बैठ कर वार्ता लाप किया l

*पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा:–* कांग्रेस एक उदारवादी विचारधारा की पार्टी है , जो सर्व समाज को अपने अंदर समाहित करती है और इस बार जनता कट्टरपंथ को नहीं उदारवाद को जिताएगी….

*महानगर महासचिव मनीष चौबे ने कहा:–* पार्टी की निर्देश पर लगातार उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत वार्ड में कांग्रेस की बैठक हो रही है और हम सब प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे l
*कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंदीवर पांडेय जी ने संचालन महासचिव मनीष चौबे व धन्यवाद ज्ञापन सतीश चौबे पूर्व महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिया*
*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से*:– झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक के एन त्रिपाठी,पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश चौबे,महानगर महासचिव मनीष चौबे,डॉ मिथलेश त्रिपाठी, डॉ इन्दीवर अखिलेंद्र त्रिपाठी प्रमोद सोनकर,रईस अहमद, फसाहत हुसैन बाबू,संजय पांडे, डॉ मनोज सिंह सत्य प्रकाश दुबे मयंक चौबे,नीरज चौबे, विनीत चौबे,अनुभव राय, रोहित दुबे,परवेज खान, संजीव श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, केएन मिश्रा, आदर्श चौबे, इशांक चौबे, अखिल दुबे ,विवेक सिंह, अनिल कुमार ,सुनील कश्यप अरमान भाई, आदर्श मिश्रा,प्रीतम सिंह,समीर खान, सैफ अली, डॉक्टर प्रियदर्शनी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे liye