🟥संतकबीनगर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवासीय धरने का आयोजन सोमवार के दिन जिलाध्यक्ष श्रीमती अंबिका देवी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संत कबीर नगर पर आयोजित किया गया ।शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसए द्वारा प्रदेश के मुखमंत्री को प्रेषित किया गया।

इस धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों जैसे- पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भॉति उपार्जित अवकाश , द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति /तैनाती , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान ,विद्यालय समय में बदलाव आदि 18 सूत्री मांग पत्र में शामिल हैं।
प्रदेश नेतृत्व ने समस्याओं के निराकरण हेतु बार बार प्रदेश सरकार व विभागी अधिकारियों से अनुरोध कर चुके हैं ।परंतु अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रदेश भर का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध एवं आहत है । एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है । साथ ही साथ कतिपय विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से संबंधित तथ्यों को तोड़ – मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है ।जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ।जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
जनपद के समस्त शिक्षकों ने सोमवार के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपने मांग पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को प्रेषित किए हैं ।
शिक्षक नेताओं ने कहाकी शीघ्र ही हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पर धरना दिया जाएगा |
धरने में ओम प्रकाश यादव मंत्री , के ० सी ० सिंह कोषाध्यक्ष, विजयनाथ ,विष्णु श्रीवास्तव, शिवानंद मिश्र , जफीर अली करखी , सुयेब अहमद , नागेंद्र श्रीवास्तव ,रामनाथ यादव , रमेश भार्गव ,दिनेश कुमार ,राहुल यादव , शिवचरण गुप्ता ,मोहम्मद आजम खान , जयभान चौधरी , उदय प्रताप यादव ,विपिन पटेल , निशा शुक्ला , सुनीता राय , हरिकेश मिश्रा , प्रेम प्रकाश द दूबे ,रामशरण यादव ,अरुण यादव , शोएब अख्तर , विनोद कुमार ,राम सुरेश चौधरी ,रमेश कुमार , अखिलेश चंद , वीरेंद्र कुमार चौधरी , रामकरन ,अश्वनी पांडे , धर्मपाल राव ओम प्रकाश ,रामनिवास ,जनार्दन चौधरी , नवीन त्रिपाठी , खान ओसामा , पवन राय , सुनील कुमार , अवधेश त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप सिंह , संजय कुमार , प्रमोद पाठक , जितेन्द्र कुमर यादव, धर्मराज मौर्य , राम निवास,मनोज कुमार अनिल,आदि प्रमुख रूप से मौजूद।सभी 9 ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।