🟥देवरिया
भारतवर्ष के लोगो की भेड़ चाल की प्रवित्ति,,और ट्रैफिक मैनेजमेंट ,,पर्यटकों की मुश्किल बढ़ाने का काम कर रही हैं, गर्मी से निजात पाने ,,और अंधानुकरण के चलते नैनीताल के पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों पर क्षमता से अधिक लोग और वाहन पहुँचने की कोशिश में तरह तरह की दिक्कतें पैदा कर रही हैं।
भीड़ को देखते हुए ट्रफिक पुलिस के लोग सामान्य व सीधे रास्ते से जाने के स्थान पर रूट बदल कर अन्य रास्तो पर भेज दे रहे है जिससे यहाँ के रास्तों से अनजान अन्य स्थानों से आने वाले लोगों की यात्रा दूरी घण्टो में बढ़ जा रही है।साथ ही किलोमीटर भी अत्यधिक बढ़ जाने से, किराए की गाड़ियों से आने वाले लोगो पर आर्थिक प्रभार भी बढ़ जाता है।
जो लोग सोचते है कि शनिवार, रविवार की छुट्टी का सदुपयोग करेंगे।ऐसा ही सोचने वालो की बहुत बड़ी संख्या होती जा रही है।
फलस्वरूप रहना , खाना भी खर्चीला हो जाता है, बजट भी बिगड़ने लगता है।
एक प्रवित्ति यह भी वो अंकल गर्मियों में नैनीताल गए हैं,, तो हम सबको भी जाना चाहिए।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद