✍️विनय कुमार गुप्ता

 

🟥रुद्रपुर देवरिया।
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। सुबह से ही युवाओं की टोली गांव के साथ नगर में गाजे-बाजे के बीच होली मनाती दिखी जोश के साथ झूमते नाचते युवा वर्ग कपड़ा फाड़ होली भी खेली। वही त्योहारों को लेकर के लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर अबीर और गुलाल लगाकर के होली की शुभकामनाएं दी देर सायं दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर लोगो ने दर्शन कर महाकाल को अबीर लगाकर आशीष मांगा।

त्योहारों को लेकर दोपहर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शासन की मंशानुरूप सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत रुद्रपुर बस स्टेशन,मेन मार्केट, मदनपुर मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर इमरजेंसी सेवाओं का जायजा भी लिया। इसके पश्चात डीएम कपरवार घाट चौराहा पहुँचे, जहाँ तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और एसडीएम बरहज को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। डीएम, पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने बरहज घाट का भी निरीक्षण किया।