✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेक्षागृह में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सदर प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, वरीय उप समाहर्ता विवेक सुगंध, विद्युत कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2011 में जब माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प की सभी गरीबों को घर-घर में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करने का शुरुआत किया गया। तब से लेकर आज तक जिले और पूरे सूबे में आशातीत सफलता मिली है। अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टनर एनटीपीसी एवं विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज सुदूर गांव में बिजली की पहुंच है तथा प्रकाश से दैनिक चर्या में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। आज जिले में 6 हजार किसान कृषि फीडर से अलग से बिजली प्राप्त कर रहे है। स्मार्ट मीटर से अब खपत के अनुरूप शुल्क देना पड़ता है। उत्पादन क्षमता, ट्रान्समिशन क्षमता, पावर केन्द्र आदि में काफी इजाफा आया है। पुराने जर्जर तारो को बदला गया है। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का बिजली महोत्सव पर आधारित वृत्त चित्र को भी दिखाया गया। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नियम 2020 पेश किए है। जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है। रूफ टॉप सोलर को अपनाकर अब उपभोक्ता बन सकते है। उपभोक्ता समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा अधिसूचित है। राज्य नियामक प्राधिकरण अन्य सेवाओं के लिए समय सीमा अधिसूचित करेगा। उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24×7 काॅल सेंटर स्थापित करेगे। बैठक में एनटीपीसी के जीएम सुरजीत घोष, जिला नोडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार एवं मोहसनी इमाम, विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार उपस्थित थे।