🟥दरभंगा आज दिनांक 14-12-22 को राष्ट्रीय सैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान निपा (नई दिल्ली) की दो सदस्यीय टीम के द्वारा पूरे बिहार में चयनित कुछ महाविद्यालय जिसमे से दरभंगा जिला का एकमात्र महाविद्यालय सीoएमo कॉलेज के पुस्तकालय का निरीक्षण डाॅo पूजा सिंह के नेतृत्व में किया गया ! इस दो सदस्यीय टीम में डॉo पूजा सिंह तथा डॉo अंजली कुजूर शामिल थे ! बताते चले की पूरे बिहार के कुछ स्तरीय महाविद्यालय का चयन एनoआईoईoपीoएo के द्वारा किया गया हैं! जिनमें एलoएनoएमoयूo का एकमात्र महाविद्यालय सीoएमo कॉलेज है! जहां दिल्ली से आई एनoआईoईoपीoएo की दो सदस्यीय टीम के द्वारा रीडिंग रूम तथा पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया ! और इस निरीक्षण के दौरान टीम पूरी तरीके से संतुष्ट दिखी! ध्यातव्य हो की इस महाविद्यालय में 1938 ईo में स्थापित समृद्ध पुस्तकालय हैं जिनमें एक लाख से ज्यादा पुस्तको का संग्रह हैं जिनमे इंसिक्लोपिडीया, डिक्सनॉरी,आत्मकथा,टेक्स्टबुक,प्राचीन से प्राचीन पांडुलिपि इत्यादि का अमूल्य संग्रह हैं ! महाविद्यालय का अपना रीडिंग रूम भी हैं जिसके होने से कई छात्र-छात्राएं बिना किसी शुल्क के उसका लाभ उठाते हैं ! निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय से संबंधित बारीक से बारीक चीजों को देखा तथा उनके बारे मे जानकारियां ली टीम के द्वारा ये भी कहा गया की जितना समृद्ध और सुव्यवस्थित यहां का पुस्तकालय हैं निश्चित तौर पर हम लोगो का जो उद्देश हैं की भारत के अंतरस्नातक महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के सैक्षणिक सत्र पर पुस्तकालय का सकारात्मक प्रभाव हो और यहां आकर हमे बड़ी प्रसन्नता हो रही हैं की इस महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं निश्चित तौर पर यहा स्थापित पुस्तकालय और रीडिंग रूम का लाभ ले रहे हैं! जिनका सकारात्मक असर उनके पढ़ाई पर परेगा ! इसी दरम्यान टीम के द्वारा प्रधानाचार्य, आईक्यूएसी समन्वयक, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा अन्य 15 से अधिक प्राध्यापक तथा 50 से अधिक छात्र- छात्राओं का साक्षात्कार भी लिया गया! निरीक्षण के क्रम में दो सदस्यीय टीम के साथ प्रधानाचार्य डॉo अनिल मंडल , आईक्यूएसी के समन्वयक डॉo आशीष बरियार, डॉo आलोक रंजन, डॉo ललित कुमार तथा पुस्तकालयाध्यक्ष डॉo वीरेंद्र कुमार झा , रीडिंग रूम के प्रभारी दीनानाथ मिश्र, एलडीसी कुर्तुल एन सहला, कंप्यूटर ऑपरेटर निधि सिंह, रामभरोष झा, शशि कुमार, बिपिन सिंह इत्यादि अन्य सम्मानित सीक्षेत्कर कर्मी तथा छात्र-छात्राओं मे छात्र प्रतिनिधि कुमार सौरभ , मनीषा, निक्की, साक्षी,रजनी, जयप्रकाश इत्यादि छात्र- छात्राएं मौजूद थे!