💢सत्येंद्र यादव

वेटरनरी कॉलेज स्वामित्व विवाद

24 जुलाई को होनी है अगली सुनवाई

🟥मथुरा – पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं विश्वविद्यालय गो अनुसंधान संस्थान और जिला प्रशासन के मध्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए परिसर में बने भवनों के स्वामित्व को लेकर कानूनी जंग उच्च न्यायालय तक जा पहुंची है इस प्रकरण में जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से हलफनामा सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 1965 मैं विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन को आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई गई थी। उक्त भूमि पर जिला प्रशासन की पहल पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा पूल्ड हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत आवास बनाए गए थे।तत्कालीन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को जो वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान शासनादेश 15 जुलाई 1975 द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी । शासनादेश के अनुसार निर्मित आवास का स्वामित्व कॉलेज के हैं , इस मामले में बने हुए मकानों में प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी रहते चले आ रहे हैं , इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब 1 अप्रैल 2021 और 1 जुलाई 2021 को राज्यपाल / कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कॉलेज परिसर में बने हुए मकानों को खाली करने के निर्देश दिए। इस आदेश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कॉलेज परिसर में रह रहे अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस दिए इस नोटिस के बाद आवासों में रह रहे कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़कंप मच गया। कर्मचारी आलोक कुमार सहित 10 लोगों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की याचीयों के अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह ने बताया शासन और प्रशासन की कार्रवाई को उच्च न्यायालय के द्वारा स्टे कर दिया गया है। 24 जुलाई को जिलाधिकारी को शासन के आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए।
इस संबंध में वेटरनरी कॉलेज के संपत्ति अधिकारी डॉक्टर विजय पांडे से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने कहां अभी अभी लिया है इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है वेटरनरी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मुकुंद आनंद के फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।