जगदम्बा जयसवाल की रिपोर्टजनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में जहां पिछले वर्ष कोरोना महिलाओं के धार्मिक आस्था के आगे घुटने टेक दिए वहीं इस बार ब्रती महिलाओं की संख्या में बृद्धि हुई है।बृजमनगंज रेलवे स्टेशन रोड छठ पूजा के दुकानों से गुलजार हो गया था।पूजा मे प्रयुक्त फल ईख, सेब,आम अनार, अमरुद, शलीफा,पपीता,

सूपा एवं ढकिया सहित सैकड़ों विभिन्न प्रकार के सामग्री से दुकानें सजी हुई थी।वहीं खरीदारी करती महिलाओ से जाम की समस्या होने लगी ।इस बार त्योहार पर काफी संख्या में रोड पर भीड़ रही।जाम की समस्या से निदान के लिए प्रशासन हर चौराहे से लेकर छठ घाट पर मौजूद दिखाई दिये।दोपहर दो बजे से महिलाओं का घाट पर आना शुरू हो गया।जिनकी मंन्नत पूरी हो गई थी वह बैंड बाजे के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।छठ घाट पर छठ मैया की प्रतिमा स्थापित की गई थी।साम ढलते ढलते ठाकुरद्वारा पोखरा महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था।ब्रती महिलाएं संतान की दिर्घायु के लिए एवं संतान सुख के लिए भगवान सूर्य की पूजा की।छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई, लाईट एवं टेंट की ब्यवस्था की गई थी।
दूसरी तरफ दस वर्षों से समाजसेवी विनोद जायसवाल एवं ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल के नेतृत्व मे जागरण का कार्यक्रम कराया जा रहा है ।जागरण कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक पुनः भोर तीन बजे से सुबह सात बजे तक उगते हुए सूर्य को अर्ग देने के साथ चलता रहा।जागरण का मुख्य आकर्षण शंकर पार्वती श्री गणेशजी राधा कृष्ण की झांकी पर कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।वहीं स्थानीय गायक रवि वर्मा, जायसवाल जी,सुनीता यादव जगराता किया गया।अंजली मिश्रा ने कार्यक्रम में शमां बांधकर लोगों को रुकने पर मजबूर कर दिया।विधायक बजरंग बहादुर सिंह, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, योगेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, आशीष जायसवाल पूर्व प्रधान बबलू सिंह,समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी बिंदु यादव ,राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा, सपा नेता अमित चौबे, फरेंदा ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह सहित स्थानीय संभ्रांत समाजसेवी नटवर जी गोयल ,रुपनरायन जायसवाल को कमेटी के अनिल जायसवाल उर्फ छोटू, सौरभ जायसवाल, विनोद जा.किशन जा.द्वारा माल्यार्पण करते हुए शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं जागरण कमेटी के विशिष्ट सहयोगी विनोद जायसवाल एवं किशन जायसवाल द्वारा मीडिया बंधुओं सहित पुलिस प्रशासन टीम के जिम्मेदार सब इंस्पेक्टर उमाकांत सरोज को सम्मानित किया गया।