🟥संत कबीर नगर / आज विकासखंड पौली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए चलाए जा रहे ई सी सी ई कार्यशाला का आयोजन किया गया।उक्त प्रशिक्षण में पूर्व में प्रशिक्षित अध्यापकों, अध्यापिकाओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री बंसीधर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि प्री प्राइमरी शिक्षा को गतिविधियों के माध्यम से दिया जाना चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।एआरपी श्री दिलीप कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए बाल वाटिका व विद्या प्रवेश कार्यक्रम पर गतिविधियों के समावेश को बढ़ावा दिया जाना है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय,प्रशांत दुबे,विनय मौर्य, यूनिस खान,हरिओम त्रिपाठी आदि के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।प्रशिक्षण में आशीष तिवारी,प्रवीण दुबे,नितेश सिंह,दीपक यादव,अभय दुबे, रमा शंकर मौर्य,अनुपमा नायक,ममता,स्वेता यादव,पूनम आदि उपस्थित रहे।