✍️विनय कुमार गुप्ता।

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर नगर, मुश्लिम बाहुल्य मदनपुर , रामलक्षण, व क्षेत्र के ईश्वरपुरा मे –पैगंबर-ए-इस्लाम की पैदाइश, ईद मिलादुन्नबी का पर्व जोशो खरोश के बीच मनाया गया, क्षेत्र नबी के नारों से गूंज उठी। सुबह-सबेरे लकदक कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर रंग बिरंगा साफा बांधे बड़े बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडियां लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे तो लबों पर …सरकार की आमद मरहबा, …दिलदार की आमद मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से शहर की फिजा में नूरानी रंग भर गया।
नगर के बड़ी जामा मस्जिद से सुबह जुलूस निकला, जो बसस्टेशन, पुराना चौक,पुन्नी साहू चौराहा,इमामबाड़ा चौराहा खजुहा चौराहा होकर गुजरा, इस दौरान गाजे बाजे के बीच सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बरावफात की बधाईयां भी दीं। ईश्वर पूरा गांव के छोटे और बड़े गली मोहल्ले वआदि जगहों से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरू, अनुयायी शामिल हुए। उधर बरावफात के मौके पर परंपरागत तरीके से जलसों का सिलसिला भी चलता रहा।
अंजुमनों के शानदार और खूबसूरत झंडे लिए हुए थे। इसमें खुदा और उसके रसूल सल्ल, खुलाफा-ए-राशिदीन के नाम लिखे हुए थे। जहां-जहां से जुलूस निकल रहा था, वहां तमाम महिलाएं घरों से ही दुआ मांग रही थीं। ईदगाह में जुलूस का शानदार ईदगाह कमेटी द्वारा किया गया। जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व चेयरमैन सुभाषचंद्र मद्धेशिया, सभासद व सपा नेता लल्लन गुप्ता, बसपा नेता महेश वर्मा, उपेंद्र मास्टर, मनमथ त्रिपाठी, सज्जक अली, रमाकांत निषाद, हाफिज अंसारी, विजय यादव, सुनील श्रीवास्तव, जय रतन चौरसिया आदि मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम ध्रुब शुक्ला, तहसीलदार अभयराज,नायब तहसीलदार हिंमांशु सिंह, सीओ जिलाजीत,इंस्पेक्टर राजू सिंह,उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह,अजय तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।