🔴संत कबीर नगर / 30 रमजान उल मुबारक का रोजा रखने के बाद खुशियों से लवरेज मुसलमानों का अहम त्यौहार आता है ऐसी मान्यता है की रमजान उल मुबारक के इस मुबारक महीने में अल्लाह ताला शैतान को कैद कर देते हैं जिसे इस महीने में आदमी बुराइयों से बस सके रमजान के महीने में आदमी दिन भर रोजा रखता व ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारता है गरीबों का मदद दिल खोलकर करता है क्योंकि रमजान के महीने सेवा (पुण् ) दूसरे महीने से कई गुना बढ़ा दिया है महीने भर भूखे रहने के बाद यह त्यौहार आता है इसलिए लोगों में और खुशी होती है ईद का यह त्यौहार अमन शांति और भाईचारे का पैगाम देता है इसलिए इस मौके पर सब मिलजुलकर त्यौहार मनाए कोई कृत्य ऐसा ना करें कि जिससे लोगों की भावनाएं आहत से सावधान रहें अफवाह न फैलाएं और न फैलने दें यदि कोई बात होती है तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासन को दें ईद की नमाज में मुल्क में अमन शांति कायम रखने की मुल्क तरक्की और खुशहाली के लिए भी दुआ करें