सीडब्ल्यूएम के संर्कीण मानसिकता कारखाना के विकास में बाधक – पप्पू

सांसद से मिलने के उपरांत बनेगी आंदोलन की रणनीति

✍️डॉ शशि कांत सुमन
🔺मुंगेर। ईमयू मेमू के वर्क लोड के लिलुआ शिफ्ट होने से आक्रोशित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों की संयुक्त आवाज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक अति आवश्यक बैठक रविवार को मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में जुबली वेल चौक स्थित कन्हैया जी के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें राजद, जदयू, सीपीआई,सपा, लोजपा, एआईएमआईएम,एनसीपी, जाप सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में ईमयू मेमू के वर्क लोड को लिलुआ शिफ्ट करने पर रोष व्यक्त करते हुए इसे जमालपुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की संघर्ष मोर्चा कारखाना को निर्माण का दर्जा, विश्वविद्यालय की स्थापना, वाईलेग पर स्टेशन सफियाबाद हाल्ट का निर्माण, रेलवे अस्पताल को एम्स में तब्दील सहित रेल से जुड़े कई सवालों को लेकर वर्षो से संघर्ष करती रही है। परिणामतः कई उपलब्धियों के बाद डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड की ओर अग्रसर करने की दिशा में हमने कदम बढ़ाया है। लेकिन जीएम, सीडब्ल्यूई और सीडब्ल्यूएम के संकीर्ण मानसिकता कारखाना के विकास में लगातार बाधक बन रहा है। फलस्वरुप रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जमालपुर कारखाना को मिला 10 ईएमयू मेमू कोच लिलुआ शिफ्ट हो गया। मोर्चा ऐसे संर्कीण मानसिकता वाले अधिकारियों के मुंह पर कालिख पोतेगी। वही मोर्चा के सह संयोजक वरिष्ठ जदयू नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि मोर्चा के सतही संघर्ष के कारण जमालपुर कारखाना डीजल शेड से एवं रेल से जुड़े अन उपस्कर आज निरंतर विकास की ओर उन्मुख है। लेकिन मेमू का वापस जाना जमालपुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।जिसके लिए पुनः एक बड़ी लड़ाई की जरूरत है और संघर्ष मोर्चा लड़ाई के लिए तैयार है। वहीं राजद राजद के वरिष्ठ नेता दीपक सिन्हा एवं सीपीआई के सहायक जिला सचिव संजीव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीतियों के कारण लगातार हाशिए पर जा रहे जमालपुर कारखाना को संघर्ष मोर्चा के आंदोलन ने संजीवनी देने का काम किया। लेकिन जो अधिकारी इसकी सांसे छीनने का प्रयास कर रही है मोर्चा उसे छोड़ेगी नहीं । वहीं लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत एवं एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद स्थानीय यूनियनों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि कारखाना के यूनियन के चाटुकारिता और दलाली के कारण अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है। ऐसे संगठन अपने निजी स्वार्थ त्याग कारखाना के विकास के लिए मोर्चा के कदम से कदम मिलाकर चले। बैठक को संबोधित करते हुए रवि कांत झा, राजद नेता मोहम्मद मुख्तार, सपा नगर अध्यक्ष अमरशक्ति ने कहा कि जमालपुर कारखाना को उजाड़ने की साजिश करने वाले अधिकारी एंव स्थानीय विधायक की चुप्पी की निन्दा करते हुए कहा की संघर्ष मोर्चा ऐसा फिरकापरस्त को करारा जवाब देगी । बैठक के अंत में सर्वसम्मति से ईमयू मेमू वर्क लोड को शिफ्ट करने एवं रेल से जुड़े स्थानीय सवालों पर स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मिलने व इसके बाद आंदोलन की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया । बैठक में जाप के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, वैश्य महासभा के प्रदेश नेता शशि शंकर पोद्दार, एनसीपी के नजहतउल्ला, सपा के रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, डॉक्टर सुधीर गुप्ता, कुमार प्रभाकर एआईएमआईएम के मोहम्मद आजम लोजपा के दिलीप राउत, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।