🟥जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 :- इस्लामनगर रुदायन सीएचसी की दो मेडिकल ऑफिसर और एक स्टाफ नर्स बाल बाल बच गई,गनीमत रही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी महिला स्टाफ को सुरक्षित बचा लिया बरना बड़ा हादसा हो सकता था।

थाना क्षेत्र के गांव मईकलां में गुरुवार को सीएचसी की ओर से विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए (आरबीएसके) राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम होना था।
इसी कार्यक्रम के लिए रुदायन सीएचसी से दो मेडिकल ऑफिसर एक स्टाफ नर्स यह सभी लोग सीएचसी द्वारा भेजी गई वैन कार में सवार होकर इस्लामनगर से गांव मईकलां के लिए निकले थे ,बताते है कि गांव का रास्ता पता करने के लिए ड्राइवर वैन कार को ढलान पर खड़ा कर हैंड ब्रेक लगाकर लोगो से गांव का रास्ता पूंछने गया था तभी कार ढलान से नीचे जाने लगी देखते ही देखते कार एक पानी से भरी खाई में जा पहुंची, कार में सवार सभी महिला स्टाफ में चीख पुकार मच गई।
गनीमत रही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में सभी महिला स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मेडिकल ऑफिसर डॉ शाहीन,मेडिकल ऑफिसर डॉ फरहा,स्टाफ नर्स कीर्ति शर्मा यह तीनों महिला डॉक्टर कार में सवार थी।