चोरी की घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की प्रणाली पर सवालिया निशान!

🛑जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🟥बदायूं थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद क्षेत्र के गांव चांदपुर निठाया के पंचायत भवन का ताला तोड़कर रविवार की देर रात चोरों ने वहां रखे इनवर्टर बैटरी, कम्प्यूटर का सीडी राइडर, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चुरा लिया और फरार हो गए। पांच माह के अंदर यह तीसरे पंचायत भवन को निशाना बनाया गया है।
इससे पहले सिठौली के पंचायत भवन और नौगवां के पंचायत भवन का सारा सामान चोरी कर लिया था अब रविवार कि रात को चांदपुर निठाया के पंचायत भवन में लगे इनवर्टर बैटरी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए। रविवार रात को गांव वाले अंतिम संस्कार कर पंचायत भवन वाले रास्ते से लौट रहे थे तभी लोगो की नजर पंचायत भवन के दरवाजे पर पड़ी तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन का ताला टूटा देखकर प्रधान को सूचना दी। उसके बाद प्रधान पुत्र मौके पर पहुंचे उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद सोमवार सुबह को थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रधान पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में लगा इनवर्टर बैटरी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर और कंप्यूटर का सीडी राइडर चोर रविवार की रात को चुरा ले गए।
घटना की तहरीर प्रधान पुत्र अशोक कुमार ने थाना पुलिस को दी है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।