इसको कौन रोकेगा, क्या किसी बड़ी घटना का किया जा रहा है इंतजार

विगत कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर एक महिला गिरकर हुई थी चोटिल

✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🟥गोरखपुर -विकास भवन स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय के बगल में सीधी के सामने शौचालय बना हुआ है उस शौचालय की स्थिति भी बद से बदतर है उसके ठीक बगल में ही बिजली का जंक्शन बॉक्स बना हुआ है जिसके ऊपर छत से निरंतर पानी टपक रहा है जो बिजली के जंक्शन बॉक्स के नीचे से रिसाव कर गैलरी में पसरा हुआ है उसी रास्ते सैकड़ों लोगों का आना जाना है विगत कुछ माह पूर्व एक वृद्ध महिला पेंशन बनवाने हेतु समाज कल्याण में जा रही थी की वह इसी स्थान पर फिसल कर बेतहाशा गिर गई जिससे उस महिला के सिर में चोट भी लग गई तभी उधर से गुजर रहे एक सामाजिक कार्यकर्ता की नजर उस महिला पर पड़ी तो उन्होंने दौड़कर उस महिला को उठाया और उसकी मदद की ।इस घटना की शिकायत भी की गई परंतु किसी जिम्मेदार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है। विगत कुछ वर्ष पूर्व ही विकास भवन का जीर्णोद्धार लगभग 3 करोड रुपए की लागत से हुआ था जीर्णोद्धार के समय ही कराए गए कार्य को लेकर शिकायत की गई थी जिसकी जांच न करके ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिसका नतीजा आज सामने है।