⭕रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा कृषि रसायन के क्षेत्र में दिनाँक 28 अगस्त 2015 को स्थापित हुई संस्था इफको-एम सी (इफको एवं मित्सुबिशी का संयुक्त उद्यम) ने 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर अपना 9 वां स्थापना दिवस मनाया।

कार्यक्रम का आयोजन (छड़गांव,मथुरा) में किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथि (श्री वाई.के शर्मा,वरिष्ठ वैज्ञानिक के.वी.के. मथुरा व श्री सतवीर सिंह ,वरिष्ठ क्षेत्राधिकारी इफको मथुरा, व श्री मनीष यादव,मंडल अधिकारी इफको एमसी,आगरा व श्री बीरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान नगला अगुआ,सभा अध्यक्ष मौजूद रहे।

इफको एम सी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल धींगरा ने वीडियो संदेश के माध्यम से इफको एम सी के बारे में जानकारी देते हुवे संस्था के तीन मूलभूत सिद्धान्तों सही दवा, सही दाम व किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही किसानों को अपने महत्वपूर्ण उत्पादों हुमेत्सु, ससागे,अमिनोज के बारे में बताया व प्रशिक्षित अनुभवी क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रोत्साहन दिया।

वरिष्ठ वैज्ञानिक के वी के श्री शर्मा जी ने इफको एमसी के धान में लगने वाले रसायनों में सभी उत्पादों की गुणवत्ता व सही मूल्य को सराहा, इसके बाद इफको क्षेत्राधिकारी श्री सतवीर जी ने इफको तरल नैनो यूरिया व तरल डी ए पी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इफको एमसी के मनीष यादव ने संचालन व संस्था के द्वारा दिए जाने वाले संपूर्ण रसायनों के विषयों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में इफको एमसी मंडल अधिकारी श्री मनीष यादव ने आये हुए किसानों व मेहमानों का धन्यवाद देते हुवे भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग व मार्गदर्शन हेतु सुझाव देते रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम में आई एफ एफ डी सी छड़गांव श्री राजेंद्र शर्मा जी,एस एफ ए सुरजीत यादव,कुलदीप चतुर्वेदी व एग्री जंक्शन केंद्र बरारी,एग्री फरह का सहयोग सराहनीय रहा।