🔴संत कबीर नगर /AIMIM के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब के ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इन्सानियत के दुश्मनों को कड़ी से कड़ी कार्यवायी की ज़रूरत है।जिससे फिर कभी ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके उन्होंने कहा की इस तरह का कुकृत्य करने वाले अपने माँ और पिता के नहीं हो सकते दूसरों की तो बात ही छोड़ दीजिए। इस घटना को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा भी है और सरकार के प्रति नाराज़गी भी।
यदि सही मायने में सरकार इन आतातायियों पर सही ढंग से अंकुश लगाती तो निश्चित ही ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता था।
लेकिन सरकार ने कानून ब्यवस्था पर कोई काम ही नहीं किया है।जिससे अपराधियों में किसी प्रकार का भय ब्याप्त हो सके।
बल्कि अपराधी बेखौफ होकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
उत्तर प्रदेश में बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पर जानलेवा हमला चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह है । क्या ऐसी स्तिथ में चुनाव आयोग चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न करायेगा। उन्होंने कहा की
इस तरह की कायरतापूर्ण घटना केंद्र और राज्य सरकार और चुनाव आयोग की असफ़लता का जीता जागता सबूत  है और चुनाव से पूर्व जनता में भय ब्याप्त करना है।
लेकिन जनता न डरेगी न पार्टी के लोग । इसका डटकर मुकाबला करा जाएगा ।