🟥दरभंगा

*सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा जून टर्म इंड परीक्षा- 2023 की सारी तैयारी पूरी- डा विजयसेन*

*इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा के तत्वावधान में समन्वयक की अध्यक्षता में इंडक्शन मीटिंग संपन्न*

*कार्यक्रम में डा चौरसिया, डा विजयसेन, डा शिशिर कुमार, डॉ प्रदीप झा, डा सुजीत शर्मा एवं उमाशंकर ने रखें महत्वपूर्ण विचार*
इग्नू जन- जन का लोकतांत्रिक, पारदर्शी, ऑनलाइन एवं सर्वाधिक विशाल विश्वविद्यालय है, जिसमें महिलाएं, नौकरी पेशा एवं दूरस्थ क्षेत्रों के व्यक्ति तथा नियमित विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं भी नामांकन ले सकते हैं। इग्नू के छात्र प्रायः ज्यादा आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी होते हैं। उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत- प्राध्यापक एवं इग्नू के पूर्व समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित इंडक्शन मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने इग्नू में नव नामांकित छात्रों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।
डा चौरसिया ने परंपरागत विश्वविद्यालयों एवं इग्नू के अंतरों को विस्तार से बताते हुए कहा कि इग्नू के व्यावसायिक, तकनीकी एवं रोजगार परक कोर्सों को पूरा कर युवा अपने सपनों को पंख दें। इग्नू में परंपरागत विषयों के साथ ही समाज सेवा, चिकित्सा सेवा, प्रबंधकीय सेवा एवं शैक्षणिक के साथ ही हुनरमंद बनाने के अनेक कोर्स हैं, जिसे कर छात्र अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में इग्नू- समन्वयक डा विजयसेन पांडे ने कहा कि सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा इग्नू की जून टर्म इंड परीक्षा- 2023 की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा अन्य केन्द्रों के साथ ही सी एम कॉलेज में भी 1 जून से 7 जुलाई के बीच होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं। समन्वयक ने छात्रों को सलाह दिया कि वे इग्नू की मुख्य वेवसाइट www.ignou.ac.in, आपने मेल आई डी के साथ ही क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वेवसाइट को भी नियमित रूप से देखते रहे। डा विजय सिंह ने नव नामांकित छात्रों से कहा कि इस केन्द्र द्वारा रविवार को काउंसलिंग क्लास आयोजित किए जाएंगे। छात्र अपने कोर्सों का असाइनमेंट, प्रोजेक्ट तथा प्रैक्टिकल आदि की कॉपियां समय पर तैयार कर केन्द्र में जमा करें, ताकि उनका परीक्षा परिणाम निर्धारित समय पर प्रकाशित किया जा सके।
विशिष्ट वक्ता के रूप में एकेडमिक काउंसलर डा प्रदीप कुमार झा ने असाइनमेंट तथा प्रैक्टिकल कॉपी तैयार करने के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इग्नू में अनेक छात्रोपयोगी कोर्स हैं जो लचीला भी हैं और छात्रों को पर्याप्त विकल्प भी उपलब्ध हैं, जबकि उमाशंकर ने असाइनमेंट जमा करने के समय दी जाने वाली सूचनाओं एवं संलग्न किए जाने वाले कागजातों के बारे में जानकारी दी। प्रश्नोत्तर सत्र में अभिलाषा, बबीता, मनीषा, ईशा, भावना, शिवानी, अंबिका, अंजनी, प्रियंका, ममता, रिंकी, प्रेरणा, संतोषी, त्रिपुरारी, राजन, परमानंद, बुद्धदेव, आदित्य, गजेन्द्र, जैदी, प्रभाकर, शमशाद, गोपाल, अंकित, भगवान तथा गौरव आदि द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर अतिथियों एवं आयोजकों द्वारा दिए गए।
आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ इग्नू के कुलगीत से, जबकि समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ।
आगत अतिथियों एवं नव पंजीकृत छात्रों का स्वागत करते हुए वरीय सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा ने इग्नू की नामांकन एवं परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि इग्नू में जनवरी एवं जुलाई दो सत्रों में नामांकन तथा जून एवं दिसंबर सत्रों में परीक्षार्थी इच्छित केन्द्रों पर परीक्षा दे सकते हैं। वहीं सहायक समन्वयक डा सुजीत कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इग्नू की अध्ययन सामग्री द्वारा नेट एवं जेआरएफ तथा प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इग्नू के छात्र कहीं भी रह कर पढ़ाई कर, कहीं भी परीक्षा दे सकते हैं। इस अवसर पर विपिन कुमार सिंह, मो सुहेल आलम, अमरजीत कुमार, सरफराज अहमद, सुरेश पासवान, रणधीर कुमार मंडल, रिंकू देवी तथा मंजीत कुमार चौधरी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।