🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा।नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत संचालित विशेष स्वच्छता अभियान “इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 ” में केन्द्र सरकार के आहवान पर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए अभियान में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशों के क्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा जनसहयोग से विभिन्न जनजागरूगता कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे हैं।
इस लीग में नगर निगम की टीम का नाम ‘‘मथुरा-वृन्दावन कर्मयोगी‘‘ रखा गया है। टीम के कप्तान के रूप में डा0 ललितमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य, बीएसए काॅलेज को बनाया गया है।
इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन एवं पूर्ण प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वधान में चैतन्य विहार फेस 2 में कम्युनिटी क्लीन-अप ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें लॉर्ड कृष्ण पब्लिक स्कूल, क्षेत्रीय पार्षद महोदय , लोकल कम्युनिटी मेंबर और नगर निगम के सेनिटरी इंस्पेक्टर द्वारा प्रतिभाग किया गया।