🟥बस्ती 16 नवंबर 23
नगर पंचायत नगर में आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नगर बाजार सडक पर स्थिति दुर्गा मन्दिर के समीप तालाब की सफाई अंतिम चरण में हैं। साथ ही तालाब के तट को भी साफ सुथरा बनाया जा रहा है।

उक्त जानकारी नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष राणा नीलम सिंह ने एक बयान में दिया है। उन्होंने बताया है कि छठ पर्व पर ब्रती महिलाओं तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिछले 20 दिनों से उक्त तालाब का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

तालाब में वर्षों से लगी जलकुंभी निकाली जा चुकी है तथा जेसीबी द्वारा तालाब के चारो तरफ के तट को समतल किया जा रहा है।
नीलम सिंह ने बताया कि रात में निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह के लिए जनरेटर लगाकर लाइटों का इंतजाम किया जाएगा। आगंतुकों के लिए गोरखपुर से भजन संध्या की प्रसिद्ध

टोली बुलाई गई है। ठंडक को देखते हुए श्रद्धालुओं को अदरक वाली निःशुल्क चाय उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन के लिए नगर पंचायत

कर्मियों की टीम लगा दी गई है तथा समारोह स्थल पर वह स्वयं मौजूद रहकर निगरानी करेंगी।