🟠वाराणसी चोलापुर-चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव में सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भगवान भास्कर की उपासना व अर्घ्य देने के लिए तेवर गांव में आस्था का भीड़ उमड़ा। व्रती महिलाएं व उनके परिवार के सदस्य तेवर गांव के पोखरे पर जमे रहे। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पुत्रों की दीर्घायु व लोकमंगल की कामना की गई। इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ।पुत्रों की दीर्घायु, पुत्र प्राप्ति और लोकमंगल की कामना से महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर की कठिन साधना करती हैं। शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व का शुभारंभ हुआ। वहीं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ इसका समापन हुआ। इसके लिए तेवर गांव में रामलीला मैदान के पास पोखरे पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा।सोमवार की भोर से ही व्रती महिलाएं व उनके परिजनों के पोखरे पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। व्रती महिलाओं को घर पर सिंदुर लगाया गया। इसके बाद छठी मैया के गीत गाते हुए हाथ में पूजा का सूप लेकर परिजनों के साथ घाट तक पहुंची। भोर से ही पोखरे में खड़े होकर सूर्य के उगने के इंतजार किया। सूर्य की पहली किरण निकलते ही दूध से अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान तेवर गांव में विहंगम दृश्य देखने को मिला।इस दौरान क्षेत्र के आदित्य नारायण सिंह,सतीश कुमार सिंह,संतोष सिंह,सोनू सिंह,विवेक,रविंद्र,रिंकु,रीना,सीमा,हंशा,नंदिनी,पूनम,दिव्या,शिवांगी, श्रेजल,अंजली,यीशु,अंशिका,इशी,अखिल,हर्ष,अमन,अंश,दिव्यांश,देव,निखिल,प्रतिभा,समृद्धि, जयप्रकाश,संध्या आदि लोग तेवर गांव में मौजूद रहे।