✍️उमानाथ यादव 1अगस्त2022

🔴रायबरेली जनपद के विकासखंड हरचंदपुर अंतर्गत लालूपुर चौहान गांव में नाग पंचमी के दिन पूर्व बाबा आस्तिक देव मंदिर में दर्शनार्थियों का दर्शन करने के लिए मेला लगता है जोकि हरचंदपुर कस्बे से 6 किलोमीटर दूर दक्षिण छोर पर सई नदी के किनारे स्थित है जोकि हरचंदपुर क्षेत्र के अलावा रायबरेली बछरावां महाराजगंज शिवगढ़ हैदर गढ़ बाराबंकी लखनऊ सुल्तानपुर सहित कल जनपद के लोग दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं और आस्था श्रद्धा भक्ति के साथ आस्तिक देव मंदिर में पूजन अर्चन करते हैं और बाबा से अपने परिवार के लिए मन्नत मांगते हैं तथा लोगों की मुरादे भी पूरी हो जाती हैं तथा इस दिन श्रद्धालु सई नदी में स्नान कर भीगे कपड़ों में जाकर मंदिर में दर्शन करते हैं और यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है आस्तिक देव मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया कि यहां पर किसी भी व्यक्ति को सर्प काटने व अन्य बीमारियों से यहां आकर मुक्ति मिल जाती है जबकि यह मंदिर बहुत पुराना है क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धा भक्ति का जिंदगी बना रहता है तथा मेला परिसर पर हरचंदपुर थाने के पुलिस चप्पे-चप्पे सर तैनात रहे और कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली तथा श्रद्धालुओं ने सोमवार की भोर सुबह से ही आस्तिक बाबा की जय कार करते हुए दर्शन किए और लोगों ने मेले का आनंद लिया तथा महिलाओं ने अपनी जरूरतमंद की वस्तुओं की खरीदारी किया तथा लोगों ने मेले में चार्ट जलेबी और गोलगप्पे का जमकर खाया और आनंद लिया