🟥वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

🔻रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के छितौनी मौनी बाबा कुटिया आश्रम में बीते 20 वर्षों से रह रहे बाबा सूर्यबली यादव ( 65 ) की गुरुवार की रात हुई हत्या के मामले में बहत्तर घंटे बादपुलिस के हाथ लगे मुख्य अभियुक्त । पुलिस के लगातार दबिश देने और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार धर पकड़ में मुख्य आरोपी सहित दो युवकों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों मे करण जायसवाल ,बेला उर्फ शिव कुमार राजभर, व संजय राजभर ने बताया कि हमने मठाधीश बनने व पैसे की लालच में बाबा की हत्या की

गौरतलब है कि तीनों अभियुक्तों में बेला ने प्लान बनाया की मैं आश्रम का मठाधीश बन जाऊंगा और तुम दोनो को अपना चेला बना लूंगा जिसके लिए तुम दोनो को आश्रम के बाबा की हत्या करनी होगी जिस पर तीनों ने विचार किया कि इतने वर्षो से रह रहे बाबा के पास उसके कमरे में काफी पैसा होगा रोज बाबा के पास चढ़ावा से संबंधित पैसे आते होंगे जिसके लालच में आकर तीनों ने प्लान बनाकर आश्रम में घुसे और वही बैठ कर शराब पिया जब बाबा ने मना किया तो
बाबा की लाठी-डंडे व इट पत्थर से पीटकर हत्या कर उसके कमरे की तलाशी ली लेकिन वहां कुछ भी हाथ नही लगा
कुटिया के पास से ही नामजद एक अभियुक्त धर्मेंद्र मिश्रा को हत्या के दिन से ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी , लेकिन अब जाकर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है । इस बारे में बात करने पर थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि नामजद अभियुक्त बेला उर्फ शिव कुमार राजभर, करण जायसवाल व संजय राजभर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई , जिसके लिए टीमें गठित की गई थी । अब तीनो की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस बारे में बात करने पर रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र का कहना है कि पैसे की लालच में तीनों ने प्लान बनाकर बाबा की हत्या की फिलहाल तीनों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है