✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम चौकी के बंजारी टोला में बुधवार की रात्रि में 35 वर्षीय मनोज निषाद की गांव के ही युवकों द्वारा पीटकर अधमरा कर फरार हो गए।कोलाहल निषाद के घर के पीछे अचेत पड़े थे।शरीर पर कपड़े नही थे।शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।परिजनों के अनुसार उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।जानकारी होने पर परिजन घर ले गए।गुरुवार को सुबह मनोज की मौत हो गई।परिजन गांव के दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोतीराम में गोरखपुर देवरिया मार्ग को जाम कर दिए।सूचना पाकर एस पी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी,सी ओ चौरी चौरा डा0 अखिलानंद उपाध्याय,झंगहा, चौरी चौरा,खोराबार पुलिस फोर्स पहुंच गई।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।एक घंटे रोड जाम रहा।मनोज मूलरूप से चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रामनगर का निवासी था।उसकी शादी मोतीराम अड्डा में हुई थी।वह परिवार सहित ससुराल में रहता था।मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था।उसके एक 13 वर्ष की पुत्री खुशबू तथा 8वर्ष मनीष है। साले सोनू निषाद की तहरीर पर पन्नेलाल तथा मंगेश मौर्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दोनो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।