✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥सिंहपुर अमेठी । ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर एक सौ लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई। आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। विकास खंड सिंहपुर के ब्लाक सभागार में को पीएम आवास के 100 लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख अंकित पासी, बीडीओ विजय कुमार अस्थाना ने आवास की चाबी सौंपा। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे खिलें नजर आए। सिंहपुर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी करुणा शंकर , पिपरी अहमदाबाद ग्राम प्रधान कोमल यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी गंगा विभूति, जयनगरा प्रधान देवा, गौरव श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी चंद्र भान सिंह आदि रहे ।

गंगा विभूति की ग्राम पंचायत रही अव्वल।
प्रधान मंत्री आवास के निर्माण में वर्ष 2021–2022 वित्तीय वर्ष मे ब्लाक सिंहपुर की ग्राम पंचायत पिपरी अहमदाबाद सभी विकास कार्य में अव्वल रही इसकी पुष्टि ग्राम पंचायत अधिकारी गंगा विभूति ने की उन्होंने बताया कि उक्त गांव सभा में स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्य की जमीनी हकीकत परखी गई, जिसमें पीएम आवास योजनान्तर्गत लाभान्वितों के आ शव आवासो का निरीक्षण किया गया और संबंधित लाभार्थियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गई इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोमल यादव, प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।