मथुरा
🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा/बलदेव- भाकियू भानु ने डिजिटल मीटिंग कर आवारा पशुओं की समस्या के लिए प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि यदि जल्द ही समस्या का हल नहीं हुआ तो भाकियु भानु गढ़सौली के नगला जोरवल के पास यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि 25 नंबम्बर को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियु भानु ने नगला जोरवल के पास धरना दिया था, धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह और एडीओ महेश गौड़ ने आश्वासन दिया था कि वह चार दिनों के भीतर क्षेत्रीय किसानों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे लेकिन उसके बाद आजकल इन गॉवों की तरफ किसी अधिकारी ने पैर नहीं रखे। प्रदेश महासचिव तोमर ने कहा कि फसलों के लिए ग्रहण बन चुके आवारा पशुओं के आतंक ने किसानों का सुख चैन छीन लिया है। चुनाबों के कारण किसानों को उम्मीद की किरण दिखी थी कि शायद सरकार कोई गम्भीर कदम उठायेगी लेकिन आवारा पशु खुलेआम घूमते हुए नजर आ रहे हैं और खेतों में खड़ी फसल को चट कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पहलवान ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने जमीनी स्तर पर आवारा पशुओं से निजात दिलाने को कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरकार ने गौ आश्रय योजना पर कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए, जनपद में तमाम सारी गौशाला हैं, लेकिन उसके बाद भी गांवों से प्रशासन आवारा गौ वंश को गौशालायों तक पहुंचाने में फेल साबित हुआ। निराश किसान स्वयं दिन रात एक कर पहरेदारी करने के लिए मजबूर हो चुका है। किसानों के लिए आवारा पशु मुसीबत बन गये हैं। वनरोज के अलावा,आवारा मवेशियों का झुंड फसलों को चौपट कर रहा है। प्रदेश सचिव जगदीश रावत, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोपाल सिकरवार, कुंतिभोज रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में बिजली अधिकारी किसानों का जमकर शोषण कर रहे हैं। विचार व्यक्त करने बालों में
श्यामपाल सिंह (रि इंस्पेक्टर), राजकुमार राना, रमेश सिकरवार, कुंतिभोज रावत, रीतराम ठाकुर, अशोक सिकरवार, शकुंतला माहौर, विक्रम चौधरी, सूबेदार रामफल सिंह, सोनवीर सिंह तोमर, वेदप्रकाश तोमर, एलएल शर्मा,भोला सिकरवार, गिर्राज सिंह सूबेदार, डॉ राधेलाल, रामगोपाल फौजी, महेंद्र राजपूत, अमरीश बाबा, खड़ग सिंह चौधरी, यदुवीर चौधरी, अजयपाल चौधरी, देवी सिंह बादौनीया, लवीस सिकरवार आदि रहे।