मानसिक विकास एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग जरूरी – प्रधानाचार्य

🟥हरपुर तिवारी, महाराजगंज। बनारस की संस्था काव्य प्रहर के संस्थापक अरुण आनंद व सह-संस्थापक केशव विवेकी के मार्गदर्शन से जनपद महाराजगंज में राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता व राजकीय हाई स्कूल बरवां राजा महाराजगंज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जनपद महाराजगंज के विकास खण्ड परतावल में स्थित आर०के० इंटरमीडिएट कॉलेज हरपुर चौक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत विद्यालय के योग शिक्षिका सरोज कनौजिया ने विद्यार्थियों को योग करने एवं उसके सावधानियां के बारे में जानकारी देते हुए नियमित योग करने के लिए जानकारी देते हुए योग अभ्यास व प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निधि वर्मा प्रथम स्थान, नासरीन परवीन द्वितीय स्थान तौफीक अली, तृतीय स्थान एवं दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान विद्यार्थियों उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ छात्रों व पूरे विद्यालय परिवार को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं नियमित योग करने के लिए अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किया। वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र गौड़ व दीपक कुमार, इनामुल्लाह खान और अध्यापिकाओं में सरोज कन्नौजिया, आरती वर्मा, खुशनुमा, आदि लोग उपस्थित रही।