🟥धनघटा/ संत कबीर नगर।
नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर में शुक्रवार को उपायुक्त स्वत: रोजगार और खंड विकास अधिकारी जल मिशन कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण स्थान के पास ही पंचायती राज विभाग के द्वारा वित्त पोषित ग्राम पंचायत द्वारा आर आर सी केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गुणवत्ता अत्यंत खराब है। । निर्माण में मोरंग और बालू के अनुपात में अंतर पाया गया। सरिया की मोटाई भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। खंड विकास अधिकारी नाथनगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आर आर सी निर्माण की जांच के लिए टी म गठित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
सहायक विकास अधिकारी आई एस बी व अवर अभियंता आर.ई.डी. शामिल हैं। खंड विकास अधिकारी के इस कार्यवाही से ग्राम पंचायतों में खलबली मची है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान किसी भी ग्राम पंचायत में पक्के वर्क पर लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।