✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 12 जून उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान आर्थिक रूप से विपन्न साहित्यकारों को साहित्य कल्याण कोष के योजना के अंतर्गत रचनाकारों को उनके साहित्य के मुद्रण प्रकाशन हेतु अनुदान प्रदान करेगा|

उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया ठीक है ऐसे साहित्यकारों रचनाकारों का आवेदन आमंत्रित है जो 60 वर्ष से अधिक विपन्न आर्थिक स्थिति, रुग्ण और समस्त स्रोतों से उनकी आय 5 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं है उनको कुल प्रकाशन पर खर्च होने व्यय का तीन चौथाई जो 30 हजार से अधिक ना हो उनके पांडुलिपि के प्रकाशन मुद्रण पर अनुदान दिया जाएगा |
उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं के पात्र साहित्यकार, रचनाकार अपना आवेदन “निदेशक “उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन हिंदी भवन, 6 महात्मा गांधी मार्ग,हजरतगंज लखनऊ को आगामी 21 जुलाई 23 तक कर सकते हैं |
योजनाओं का विवरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट अथवा जिला सूचना कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त कर सकते हैं |