🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
बुधवार की रात रुद्रपुर कस्बे के बैकुंठ धाम ( शमशान घाट) पर चाय विक्रेता ने आर्थिक तंगी से आजिज आकर पाकड़ के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। सुबह टहलने के निकले लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा तो हड़कम्प मच गया लोगो ने इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

मदनपुर थाना क्षेत्र के नकईल गांव के रहने वाले राम नगीना गुप्ता (52) पुत्र बाबूलाल गुप्ता गांव के चौराहे पर चाय-पकौड़े की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जाता हैं की 20 मई को उसकी बेटी निशा की शादी थी जिसमे उसने कर्ज लिया था इसी आर्थिक तंगी से आजिज आकर राम नगीना गुप्ता बुधवार की शाम घर से निकलकर लगभग सात किलोमीटर दूर रुद्रपुर नगर के चौहट्टा वार्ड में स्थित बैकुंठ धाम शमशान घाट पर पहुंचा। शाम को चरवाहों ने उसे शमशान घाट पर टहलते हुए देखा। देर रात को उसने शमशान घाट स्थित पाकड़ के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब लोग टहलने के लिए आये तो पेड़ से लटकता हुआ शव देख और तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया जहा मौके पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार मैं फोर्स के साथ पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और उसकी पहचान के बाद उस के परिजनों को सूचित किया। और शव को पीएम के लिए भेज दी और बताया कि आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाई है।