महिलाओं ने गारी व मंगल गीत गाकर वैवाहिक परम्परागत रस्म का किया निर्वहन

🟥वाराणसी
रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को दोपहर में एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक ब्राह्मण द्वारा विधिवत हवन पूजन व मंत्र उच्चारण के साथ आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कुल 46 जोड़ों का जयमाल तथा सिंदूरदान कर विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी नवविवाहित वर वधुओ को आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से सभी नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक जीवन सकुशल व्यतीत होने की आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र के साथ सभी वर को पैंट शर्ट का कपड़ा, मोबाइल, सीलिंग पंखा, बर्तन तथा वधूओ को साड़ी, पायल, बिछिया इत्यादि सामान उपहार स्वरूप दिया गया। एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी नवविवाहित वधुओं के खाते में 35 हजार रुपया अनुदान के रूप में भेजा जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वधू पक्ष के तरफ से आई हुई महिलाओं ने गारी व मंगल गीत गाकर वैवाहिक परंपरगत रस्म का निर्वहन किया और सभी बारातियों को भोजन का भी व्यवस्था कराया गया था। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, बीडीसी संघ जिला अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल,रामबाबू राजभर,रामशरण यादव, राजेश प्रजापति,चंद्रभान सिंह सीकेट्री,जीवराम विश्वकर्मा,हरिशंकर ,पिंटू, राजन,प्रकाश यादव,संतोष यादव,मनोज कुमार वर्मा,रामसिंह, इमरान, साबिर,संजय,वकील,अजय, मंटू सहित प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य लोग उपस्थित रहे।