🔴वाराणसी/राजातालाब।

आराजीलाईन ब्लाक के परिसर में पंचम राज्यवित्त योजना अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत द्वारा स्वीकृत अवर अभियंता एवं समाज कल्याण कक्ष का मरम्मत एवं सुन्दरीकरण कार्य का लोकार्पण रोहनियां विधायक सुनिल पटेल व ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि गांवों को साधन संपन्न बनाना सरकार का लक्ष्य है। यह सरकार विकास की मिशाल बन रही है।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि आज सरकार में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार जनमानस के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसीलिए गांवों को साधन संपन्न बनाना केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य है l इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, जेई आरइडी मनोज कुमार मेहरोत्रा, जेई एम आई वंशराज यादव, अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, राजकुमार गुप्ता, अनिल पटेल, राजेश सिंह, राहुल राम, श्याम मोहन, मुहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित रहे।