वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानरोहनिया/-आराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र के कचनार स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राम टहल द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को भव्य स्वागत करते हुए सरस्वती चित्र देकर सम्मानित किया गया।स्वागत कार्यक्रम के बाद नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन राम टहल का कहना रहा की आराजी लाइन विकास खण्ड अंतर्गत कुल 157 विद्यालय है जिसमें पठन-पाठन सहित समस्य कार्यो को सुचारू रूप से संचालित तथा मूलभूत सुविधाओं से सुशोभित करना तथा लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर नियमित रूप से कार्यो को संचालित कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।वही कर्मचारियों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अगर अपने पद दायित्व का निर्वहन करते सही ढंग से नही पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दंडात्मक कार्यवाही भी कराने का कार्य किया जायेगा अन्यथा सभी लोग समयानुसार अपने अपने कार्यो को करते हुए सम्बंधित रिपोर्ट समयानुसार प्रेसित कर अपने अपने पद दायित्व का निर्वहन करने का कार्य सुनिश्चित करे।स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट प्रदीप कुमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर बीआरसी आराजी लाइन धीरज कुमार पाण्डेय,सहायक पटल संजय कुमार,संजय कुमार पटेल,जितेन्द्र कुमार सैनी,नगीना देवी,रविशंकर वर्मा,जितेन्द्र कुमार सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।