💢मृत्युंजय विशारद देवरिया💢

देवरिया14 दिसम्बर
एक लड़की की मुलाकात 04 वर्ष पूर्व आरक्षी राहुल कुमार से हुई तथा दोनो द्वारा गोरखपुर के किसी मन्दिर में विवाह कर लिया गया, जिसके उपरान्त आरक्षी राहुल कुमार द्वारा लड़की को तरह-तरह से प्रताड़ित किये जाने के संबन्ध में लड़की द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 03.10.2021 को महिला थाना जनपद देवरिया पर
मु0अ0सं0-29/2021 धारा-498ए,313 भादंसं बनाम आरक्षी राहुल कुमार के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के आरोप में उक्त आरक्षी को निलम्बित करते हुए जांच क्षेत्राधिकारी सलेमपुर को सुपुर्द किया गया। जांच में आरक्षी द्वारा पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल में रहते हुए अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, घोर कि राहुल कुमार को उ0प्र0 सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के धारा 3 में निहित प्रावधान तथा उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 8(2)(ख) व भारतीय संविधान के अनुच्छेद-311 (2)(बी) में निहित उपबन्धों के अधीन पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा आज दिनांक 14.12.2021 को उक्त आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।