आभूषण की सफाई करने के नाम शहर में घूम रहे लुटेरे गिरोह

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर । मुंगेर के कासिम बाजार के छोटी मिर्जापुर में आभूषण की सफाई के नाम पर घर में घुसे अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर के नारायण कॉलोनी में आभूषण की सफाई करने के नाम पर घूम रहे थे। घर में अकेली महिला को देखते हुए दो युवकों ने दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर घर में घुस गए। चाकू मारने की धमकी देते हुए महिला को अपने कब्जे में लेते हुए घर में हजारों रुपये की संपत्ति लूट लिया। घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान के साथ गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुट गई। वहीं दिनदहाड़े शहर में हुई लूट से लोगों में दहशत व्याप्त है। पीड़ित महिला अमरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रश्मी कुमारी ने बताया कि दोपहर दो युवक पतंजलि के प्रोडेक्ट और आभूषण साफ करने के पाउडर हर घर में नॉक कर बेच रहे थे। अकेली घर में महिला को देख दो युवक पहुंचे और कहा कि हमारे पास पतंजलि के कई प्रोडेक्ट है और आभूषण साफ़ करने के पाउडर है ,जिस पर महिला ने उन दोनों युवको को प्रोडेक्ट लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों युवक चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों युवक उसी महिला के घर पहुंचे और घर के बरामदे पे पढ़ रहे बच्चे के गले पर चाकू सटा दिया और महिला से कहा शरीर पर जो भी गहने है दे दो,नहीं तो बच्चे को मार देंगे ।महिला घबराकर कान में पहने सोने के आभूषण और अंगूठी दे दी। जिसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए।