वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

रोहनिया/-पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण)व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय एसजे/एफटीसी वाराणसी द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू मुकदमा अपराध संख्या 184/19 सरकार बनाम विनोद कुमार बिंद क्राइम नम्बर 800/18 धारा 419,420,467,468,34,307,279 भादवि व 60/63 आबकारी एक्ट थाना रोहनिया वारण्टी विनोद कुमार बिंद पुत्र बरमेश्वर बिन्द 30 वर्ष निवासी चौसा गोला उखौरीपुर थाना मुसफिल जनपद बक्सर,बिहार प्रदेश के अंकित पते पर रोहनिया पुलिस द्वारा दबिश देकर उक्त वांछित को न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब लदी वाहन को पकड़ा था जांच पड़ताल के दौरान वाहन भी अवैध पाई गई जिसके पश्चात मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया था जेल से जमानत पर रिहा होकर आरोपी बक्सर चला गया था और आज तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ था जिसके बाबत न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी के क्रम में वांछित को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,कांस्टेबल विशाल प्रसाद रहे।