अब्दुल गफ्फार खान की रिर्पोटगोरखपुर(ब्रह्मपुर)

क्षेत्र के ग्रामपंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर दो के डा0 भीमराव अंबेडकर विद्यालय पर शनिवार को चौपाल का आयोजन प्रधान मिन्नता देवी की अध्यक्षता में किया गया।उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम कुमार मिश्र ने कहा कि जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ
आप तक नही पहुंच पाता है।इसीलिए गांव गांव चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर आप लोगो को केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी आप को दी जा सके।इस चौपाल में नौजवानों की संख्या भी है।आप नौजवानों से मेरी गुजारिश है कि आप लोग अपने अधिकार तथा कर्तव्य को जाने तथा अपने पास पड़ोस के लोगो की समस्या ब्लाक से लेकर मुझ तक दे।तभी आप के द्वार तक विकास की किरण पहुंच पायेगी।कार्यक्रम बीडीओ राजकुमार ने पी एम आवास,सी एम आवास सहित ब्लाक द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। सी डी पी ओ राहुल राय ने संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। श्री राय ने कहा कि कुपोषण से बचाव हो इसके लिए नवजात शिशु को पैदा होने के बाद तत्काल मां का दूध पिलाया जाय। छः माह तक मां के दूध के अलावा कुछ भी बाहर से न दे।यहां तक कि पानी भी नहीं। छः माह के बाद ही कुछ खाने के लिए दिया जाय।उपखंड अधिकारी विद्युत चौरी चौरा महेंद्रनाथ भारती ने सौभाग्य योजना की जानकारी देने के साथ ही एक महत्वपूर्ण जानकारी दी कि माननीय विधायक संगीता यादव द्वारा नई बाजार में विद्युत उपकेंद्र के लिए प्रस्ताव दिया गया है।जो इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।पशु डाक्टर डा0 अतुल कुमार यादव ने सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना चला रही है।इसमें कृत्रिम गर्भाधान मुफ्त किया जा रहा है।पर्ची शुल्क मुफ्त हो गया है।टीका शुल्क भी माफ है।प्रभारी चिकित्साधिकारी पी एच सी ब्रह्मपुर डा0 ईश्वरलाल ने टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।एडीओ कृषि संतोष गुप्ता द्वारा कृषि विभाग तथा एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव द्वारा अपने विभाग के संबंध में जानकारी दी।उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह,कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जे ई परमेश्वरलाल,आपूर्ति निरीक्षक इद्रेश तिवारी,सचिव विपिन गुप्ता,लेखपाल विवेक कुमार,अखिलेश शाही,प्रधान पति रामसेवक निषाद,सागर यादव,विकास गुप्ता के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।संचालन एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव ने किया।