🟥संत कबीर नगर

समाज में शिक्षा को बढ़ावा दें, आपस में एकता और सद्भाव का माहौल बनाएं, आपसी झगड़ों से दूर रहें, अपनी धार्मिक समस्याओं के समाधान के लिए धार्मिक विद्वानों से सलाह लें, लड़के और लड़कियों

के लिए धार्मिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करें, रोजा और उपवास रखें। निम्नलिखित सुन्नतों का पालन करें, अपने पापों से पश्चाताप करो और एक नेक मुसलमान बनो।
उपरोक्त संदेश उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के महान आध्यात्मिक मठ खानकाह ए निज़ामी अगया शरीफ जिला संत कबीर नगर द्वारा 15 नवंबर 2023 को आयोजित वार्षिक उर्स निज़ामी के अवसर पर अहले सुन्नत के मुसलमानों को दिया गया ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूपी के संत कबीर नगर जिले के अगया शरीफ का ग्यारहवां उर्स इस्लाम जगत की महान शख्सियत हुजूर खतीब अल बराहीन, मुहद्दिस बस्तवी अल्लामा सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन बरकाती मिस्बाही अलैहिर्रहमा का बड़ी शालीनता और सम्मान के साथ मनाया गया। हज़रत सूफ़ी मुहम्मद निज़ामुद्दीन क़ादरी बरकाती के सालाना उर्स जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विद्वानों और बुजुर्गों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संरक्षण सरपरस्ती हज़रत खतीब अल-बराहीन के उत्तराधिकारी हबीबुल उलमा, हज़रत अल्लामा मुहम्मद हबीबुर्ररहमान साहब ने किया। अल्लामा जियाउल मुस्तफा कादरी साहब क़ादरी घोसी शरीफ का विशेष बयान हुआ, साथ में जामिया अशरफिया सहित विभिन्न संस्थानों के शिक्षक भी शामिल हुए। मुबारकपुर जामिया अशरफिया, दारुल उलूम आलिमिया जमदा शाही बस्ती यूपी, जामिया

अमजदिया घोसी सहित आदि मदरसो के हजारों उलमा ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुहद्दिस कबीर अल्लामा जिया अल-मुस्तफा निजामी ,अल्लामा सैयद अशफाक अहमद, मुफ्ती सदरुलवरा कादरी मिस्बाही, मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी, मुफ्ती अहमद रजा निज़ामी, मौलाना अमजद अली आदि वक्ता

द्वारा तकरीर किया गया,ईशा की नमाज के बाद पवित्र कुरान की तिलावत से निजामी कांफ्रेंस की शुरुआत हुई। मौलाना मुहम्मद अली निज़ामी। मुफ़्ती कमाल अहमद अलीमी, मुफ़्ती आलमगीर मिसबाही राजस्थान, हज़रत मौलाना मुहम्मद हबीबुर रहमान मिस्बाही बांदा, मौलाना अब्दुल रहमान मिस्बाही, मौलाना अबू यूसुफ ने अपने बयान में सूफी साहब की हयात व खिदमत पर रौशनी डाली।श्रोताओं को

बताया की सूफी साहब की शख्सियत क्या थी। उलमा ने हज़रत खतीबुल बराहीन के जीवन और सेवाओं पर प्रकाश डाला वर्तमान युग में खतीब अल बराहीन ने इसके सन्दर्भ में मुसलमानों की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत किये थे उसे बताया गया, वैश्विक स्तर पर मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और उत्पीड़न

को खुले तौर पर खारिज किया और उन्हें अधर्म, विशेषकर धर्मवाद और बाह्यवाद से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। .
श्री कारी नूरूलहुदा मिस्बाही गोरखपुरी दैनिक उर्दू राष्ट्रीय सहारा गोरखपुर संस्करण, मौलाना खुर्शीद निज़ामी, कारी शकील निज़ामी और महताब निज़ामी आदि ने नात और मनकबत पेश की। लोगों को शिक्षा का महत्त्व बताया गया और उनसे हर तरह से

भाग लेने का अनुरोध किया गया।
नबीर ए खतीब अल-बराहीन अल्लामा जियाउल-मुस्तफा निजामी के आदेश पर, हजरत मौलाना मुफ्ती कमाल अहमद अलीमी निज़ामी ने दर्शकों को खानकाह ए निज़ामी का लिखित संदेश पढ़ा।
सुबह रवानगी के वक्त कुल शरीफ़ का आयोजन किया गया और हज़रत हबीबुल उलमा की दुआ के साथ पवित्र उर्स अच्छे से ख़त्म हो गया।

आल इंडिया बज्मे निजामी के जनरल सेक्रेटरी मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी ने सभी मेहमानों व अकीदत मनदो का शुक्रिया अदा किया।