🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟠*रुद्रपुर देवरिया* उपनगर के चौहट्टा वार्ड में स्थित साहू राजा राम शिक्षा निकेतन पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें गीत और संगीत से सजे रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल उड़ा करके होली की बधाई दी। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने कहा कि होली मिलन का आयोजन आपसी

सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है सनातन परंपरा में होली त्यौहार को बुराइयों पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है त्रिपाठी ने कहा कि विभिन्न रंगों के इस त्यौहार में उत्साह और उमंग का माहौल रहता है भगवान कृष्ण और राधा ने भी होली खेली है हमें आपसी कटुता और विद्वेष की भावना को भूल कर मिलजुल कर के एक साथ त्योहारों को मनाना चाहिए जिससे हमारी गंगा जमुनी तहजीब कायम रह सके।
उत्तम पाण्डेय, आशुतोष पांडेय, गुलाब पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रामलखन पाण्डेय, अंशुमान शुक्ला, मनीष मिश्रा, रुद्रनाथ मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।