सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट,मथुरा/ एन एच 2 के पास भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा मैं बसी आनन्दवन कॉलोनी को नगर निगम ने अपने अधीन तो कर लिया लेकिन आनन्दवन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा के इंतजाम कराना शायद न अपनी जिम्मेदारी समझा न ही अपना दायित्व जनप्रतिनिधी, मथुरा विकास प्राधिकरण और अधिकारी भूल गए। एप्रूव्ड कॉलोनी होने के बाद भी इस कॉलोनी में आज भी लोग सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं के लिए तरस रहे हैं। आगरा दिल्ली हाइवे से सटी और नवादा के सामने वार्ड 16 की आनन्दवन कॉलोनी के हाल बड़े खराब हैं, कॉलोनी में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने बताया कि हालांकि इस कॉलोनी का निर्माण कॉलोनाइजर द्वारा किया गया था, लेकिन बाद में नगर निगम ने इसे अपने क्षेत्र में ले लिया, नगर निगम में आने के बाद भी इस कॉलोनी में कोई खास विकास के काम नहीं हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि यहाँ के रहने बालों लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जलभराव और जर्जर सड़कों के कारण यहां के बाशिन्दे नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। यहाँ नालियों का पानी घरों के बाहर भरा हुआ है, सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिस पर चलना आमजन के लिए मुश्किल भरा सफर तय करने के बराबर है। मुख्य मार्ग पर हर समय घुटनों तक पानी भरा रहता है। बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक इन गड्डो में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। नालियां पक्की हैं लेकिन हालात ये है कि नालियां बंद होने के कारण नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर आकर जमा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर लापरवाही के मामले में बिधुत विभाग भी कम नहीं है। विधुत पोलों के बॉक्स टूटे पड़े हैं, तार खुले में झूल रहे हैं ,कॉलोनी में 11 हजार की लाइन है, पूरी कॉलोनी में 10 -15 घरों को छोड़कर जगह जगह ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, वहां से घरों के सामने से होकर बिजली की केबलों के जाल बिछे हैं, 11 हजार की लाइन, केबलों के जाल और टूटे बॉक्स कभी भी बडे हादसे या जनहानि को आमंत्रित कर सकते हैं ।कुल मिलाकर आनन्दवन के बाशिन्दों का आनन्द छिन गया है। इसके लिए भाकियू और कॉलोनी के निवासियों ने 22 जून को नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया था, उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कॉलोनी की समस्याओं को हल करा दिया जायेगा।लेकिन अब नगर निगम अपनी जिम्मेदारीयों को मथुरा विकास प्राधिकरण पर टाल रहा है। भाकियू के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि यदि प्रशासन ने कॉलोनी की समस्याओं का एक हफ्ते में निस्तारण नहीं कराया तो अगले हफ्ते भाकियू अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी और दिल्ली आगरा हाइवे पर शांति मार्च निकालेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर, रामकुमार उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, एम पी सिंह, जयपाल सिंह नोहवार, दिनेश चौधरी, धर्मेन्द्र गौतम, कनछी सेठ, पप्पू पहलवान,आदि लोगों ने आनंदवन में रहने का आनंद छिन जाने की बात कही है।